Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 Simdega District | झारखण्ड में चौकीदार के 104 पदों पर भर्ती शुरू

Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 Simdega District:  झारखंड सरकार गृह कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चौकीदार भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन झारखंड के सिमडेगा जिले की ओर से जारी किया गया है। जिसके अनुसार ग्रामीण चौकीदार के कुल 104 पदों पर भर्ती की जाएगी। वैसे इच्छुक उम्मीदवार जो मैट्रिक पास हो चुके हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अभ्यर्थी बिना कोई शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 का विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए मुख्य बिंदु को पढ़ना अनिवार्य है

Jharkhand Daroga

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023: Short Overview

Vacancy Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023
Authority Department of Home Jail & Disaster Management Jharkhand
Advt. No. 01/2023
Total Vacancy 104 (Regular & Backlog)
Post Name Chowkidar (Watchman)
Job Location Simdega, Jharkhand
Apply Mode Offline
Apply Start Date 06.11.2023
Apply Last Date 04.12.2023
Application Fee Nil
Official Website https://simdega.nic.in/

Important Date

Event Date
Apply Process Offline
Form Apply Start Date 06 November 2023
Apply Last Date 04 December 2023

इसे भी पढे- 

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 Post Details (Regular)

GEN ST SC EWS Total
36 39 06 09 90

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 Post Details (Backlog)

ST SC Total
10 04 14

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 Age Limit

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना ( 01.08.2023) के आधार पर किया जाएगी। 

Category Age Limit
GEN/EWS 35 Years
BC-I & BC-II 37 Years
General/EWS/OBC (Female) 38 Years
ST/SC (Male & Female) 40 Years

Simdega Chowkidar Vacancy 2023 Education Qualification

  1. चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना अनिवार्य है एवं 1 जनवरी 2013 तक दसवीं पास अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति के लिए आवेदन किया जाएगा
  2. अभ्यर्थी को झारखंड क्षेत्र का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं
  3. चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को साइकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए

Simdega Chowkidar Vacancy 2023  Physical Measurements (शारीरिक माप)

Category Height (in cm)
GENERAL/EWS 160 cm
OBC (BC-I & II) 160 cm
SC/ST 155 cm
Female 148 cm

Jharkhand Chowkidar Vacancy Selection Process

चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए दो चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा। 

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक जाँच
  • लिखित परीक्षा:-  लिखित परीक्षा 50 अंकों की आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछा जाएगा लिखित परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 30% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा लिखित परीक्षा के सिलेबस सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिए कल डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा गलत उत्तर देने पर किसी भी प्रकार के नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। 
  • शारीरिक जाँच:- लिखित परीक्षा में पास एवं शारीरिक माप में अंकित न्यूनतम शारीरिक मैपधारी अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे सभी अभ्यर्थी एक मिल कर दौड़ में भाग लेंगे फिजिकल टेस्ट में निम्न आधार पर अंक निर्धारित किया जाएगा। 
01 मिल का दौड़ दौड़ पूरा करने का समय अंक
पुरुषों के लिए (1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए (1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

Jharkhand Chowkidar Vacancy Salary Details

The unrevised pay scale of Chowkidar will be PB-01-5200-20200 Grade Pay- 1800 Revised Pay Level-1.

How To Apply Jharkhand Chowkidar Bharti Notification 2023 Simdega

  • उपरोक्त योग्यता साहहर्ता रखने वाले उम्मीदवार से संग्रहित पत्र में आवश्यक अंक एवं प्रमाण पत्रों की अभिप्राय मिलने प्रति आरक्षण के हेतु सक्षम पर आधारित द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा आवेदन पत्र के साथ अभिप्रमाणित तो फोटो पासपोर्ट साइज संग्रहित करते हुए 4.12.2023 तक विहत पत्र में आवेदन डाक से जमा कर सकते हैं। 
  • दिनांक 4.12.2023 के बाद  से आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा
  • किसी अन्य कार्यालय में जमा करने पर उनका आवेदन रद्द कर दिया जा सकता है इसलिए आप अपना आवेदन सही कार्यालय में जमा करवाए। 
  • आवेदक को बदलिफाफे में स्पष्ट रूप से विज्ञापन संख्या एवं पद का वितरण अंकित कर केवल स्पीड पोस्ट से भेजा जाए किसी भी स्थिति में हाथों-हाथ स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • अन्वी वरणीय जिला का अधिकृत वेबसाइट wwww.simdega.nic.in पर देखा जा सकता है तथा इस पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। 

आवेदन भेजना का पता

उपायुक्त का कार्यालय (जिला सामान्य शाखा), समाहरणालय भवन भाग BLOCK-A. कमरा संख्या-03, सिमडेगा, पिन 835223 (झारखण्ड)

Important Links

Jharkhand Daroga

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now
Application Form Click Herenew
Notification Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment